सीतामढ़ी:जिले के परसौनी में किराना व्यवसायी से पिस्टल के बल पर डेढ़ लाख रूपये की लूट की वारदात से हड़कंप मच गया. परसौनी थाना मुख्यालय स्थित परसौनी चौक पर लक्ष्मी किराना स्टोर के प्रोपराइटर मनोज कुमार से शनिवार की देर शाम तीन नकाबपोशी अपराधियो ने दुकान में घुसकर पिस्टल के बल पर करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिया.
सीतामढ़ी: हथियारबंद बदमाशों ने व्यवसायी से लूटे डेढ़ लाख रुपए, जांच में जुटी पुलिस - Armed miscreants
सीतामढ़ी में हथियारबंद अपराधियों ने व्यवसायी से डेढ़ लाख रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया. वारदाता के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
हथियार के बल पर डेढ़ लाख की लूट
लूट के दौरान अपराधियों ने दुकान मालिक का मोबाइल भी लूट लिया. तीनों अपराधी वारदात को अंजाम देकर बाइक से बेलसंड रोड की तरफ भाग गए. घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता और एसआई अरविंद कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए.
नकाबपोश तीन बदमाशों ने की लूट
दुकान मालिक मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि शाम करीब 8 बजे दुकान के काउंटर पर बैठा था. इसी बीच तीन अपराधी बाइक से उतरकर दुकान में घुस गए और उसमें से एक अपराधी ने हाथ पकड़ लिया. दूसरे बदमाश ने पिस्टल तानकर हल्ला नहीं करने की धमकी दी, तो तीसरे बदमाश ने दुकान के गल्ले में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिए. तीनो अपराधी नकाब पोश थे. पुलिस अपराधी के शिनाख्त के लिए जांच में जुटी हुई है.