सीतामढ़ी: यहां के लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवारअर्जुन राय को टिकट मिलने के बाद उनके ही पार्टी के कई लोगों ने विरोध करना शुरू कर दियाहै. पार्टी कार्यकर्ता उनकी टिकट वापसी की मांगआलाकमान से कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ इन सब के बीचटिकट मिलने के बादअर्जुन राय रविवार कोपहली बार सीतामढ़ी पहुंचे. यहां पहुंचने पर उनकाइंतजार कर रहेसमर्थकों ने जमकर उनका स्वागत किया.
राजद प्रत्याशी अर्जुन राय पहुंचे सीतामढ़ी 2009 में रह चुके हैं सांसद
बता दें किराजद प्रत्याशी अर्जुन राय इससे पूर्व जदयू के टिकट पर वर्ष 2009 में सीतामढ़ी के सांसद रह चुके हैं.पूर्व सांसद व आरजेडी नेता सीताराम यादव की टिकट कटने के बाद उन्हेंसीतामढ़ी सेमहागठबंधन सेशरद गुट की ओर से टिकट दिया गया है.
मांजानकी मंदिर में पूजा-अर्चना
वहीं, सीतामढ़ी पहुंचने पर राजद प्रत्याशी ने यहां के प्रसिद्ध प्राणिक जानकी मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना करमां जानकी से अपनी जीत की दुआ मांगी.राजद प्रत्याशी अर्जुन राय के अगवानी को लेकर बड़ी संख्या में उनके समर्थकउपस्थित थे.