सीतामढ़ीःकोरोना वायरस के संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए पूरे देश को 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है. जिससे सब कुछ ठप पड़ा है. ऐसे में हर किसी की मुसीबत बढ़ गई है. सबसे ज्यादा परेशानी घरों से दूर रहने वाले लोगों को हो रही है. जिले के एएनएम स्कूल के छात्रावास में रह रही छात्राएं भी तकलीफ में हैं.
सीतामढ़ीः लॉकडाउन की वजह से छात्रावास में फंसी ANM स्कूल की 27 छात्राएं, हो रही है परेशानी - Sitamarhi latest news
लॉकडाउन की वजह से एएनएम स्कूल की छात्राएं छात्रावास में फंस गई है. सब कुछ ठप होने की वजह से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बीमार पड़ने लगी हैं लड़कियां
छात्रावास में रह रही द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने बताया कि उनका सत्र 31 मार्च को खत्म होना था. योजना थी कि सत्र समाप्ति के बाद घर चले जाएंगे. लेकिन इससे पहले ही लॉकडाउन की घोषणा हो गई. जिससे छात्रावास में ही रुकना पड़ा. उन्होंने बताया कि यहां खाना बनाने के लिए चार रसोईयां लगाई गईं हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वो नहीं आ रही हैं. जिससे हमें खाने-पीने की दिक्कत हो रही है. ऐसे में कई लड़कियां बीमार भी पड़ने लगी हैं. छात्रावास में फिलहाल 27 छात्राएं रह रही हैं.
अलग-अलग जिले की हैं छात्राएं
वहीं, स्कूल के प्राचार्य गोविंद कुमार ने बताया कि प्रथम वर्ष का सत्र मार्च के पहले सप्ताह में ही पूरा हो गया था. जिसके बाद प्रथम वर्ष की छात्राएं अपने-अपने घर चली गई. द्वितीय वर्ष में कुल 42 छात्राएं हैं, जिसमें से 15 छात्राओं को उनके अभिभावक घर ले गए. शेष छात्राएं यहां रह रहीं हैं. उन्होंने बताया कि छात्राएं अलग-अलग जिले की है, लिहाजा इन्हें घर भेजना संभव नहीं हो पा रहा है.