बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घर-घर गैस पहुंचा रहे कर्मियों को एजेंसी ने किया सम्मानित, बांटी राहत सामग्री - भारत गैस एजेंसी

कोरोना महामारी के दौरान सीतामढ़ी में गैस वेंडर लोगों के घरों में सैनिटाइज तरीके से गैस पहुंचा रहे हैं. इसको लेकर एजेंसी ने कर्मियों को सम्मानित किया है.

sitamarhi
sitamarhi

By

Published : May 3, 2020, 3:25 PM IST

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी में जहां सरकार जिला प्रशासन जनप्रतिनिधि और सामाजिक जिले के असहाय गरीब मजदूरों को सहायता कर रही है. वहीं, मुख्यालय स्थित भारत गैस एजेंसी की ओर से घर-घर गैस पहुंचाने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. साथ ही लोगों के बीच मास्क, सैनिटाइजर सहित राहत सामग्री वितरण किया गया.

भारत गैस एजेंसी के प्रोपराइटर अनिता कुमारी ने बताया कि गैस एजेंसी द्वारा सभी सिलेंडरों को सैनिटाइज करके ही लोगों को आपूर्ति की जा रही है. वहीं, गोदाम से किसी भी ग्राहक को सिलेंडर नहीं दिया जा रहा है. अनीता कुमारी ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर एजेंसी के कर्मी लगातार अपने ग्राहकों से सोशल डिस्टेंस का पालन कर काम कर रहे हैं. साथ ही अपने-अपने घरों में रहने की अपील कर रहे हैं.

सैनिटाइज कर पहुंचाया जा रहा गैस
गैस एजेंसी के संचालक विनोद कुमार ने बताया कि एजेंसी ने महामारी के समय सभी उपभोक्ताओं को उनके घरों तक सैनिटाइज कर गैस पहुंचाने के लिए अपने कर्मियों को सम्मानित किया है. उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सभी लोग मिलकर एक साथ काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details