बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में धरने पर बैठे अधिवक्ता के साथ मारपीट, प्रिंसिपल के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर - sitamarhi latest news

सीतामढ़ी व्यवहार न्यायालय के अधिवकता ठाकुर चंदन प्रताप सिंह (Advocate Thakur Chandan Pratap Singh) ने गोयनका कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ परिवाद दायर किया है. अधिवक्ता ने प्रिंसिपल पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर...

raw
raw

By

Published : Dec 6, 2021, 10:33 PM IST

सीतामढ़ीःअपने कारनामों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाले अधिवक्ता ठाकुर चंदन प्रताप सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. अधिवक्ता ने इस बार जिले के गोयनका कॉलेज के प्राचार्य रामनरेश पंडित पर अपने साथ मारपीट करने का आरोप(Complaint Filed Against Principal of Goenka College) लगाया है. अपने आरोप में चंदन प्रताप सिंह ने कहा है कि जब वे धरने पर बैठे तक प्राचार्य ने अपने सहयोगियों द्वारा मारपीट करवाया है.

इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल कांड की सामने आई जांच रिपोर्ट, OT में मिले दो तरह के बैक्टीरिया

अधिवक्ता ने इसकी शिकायत स्थानीय नगर थाने में की. लेकिन मामला दर्ज नहीं हो सका. इसके बाद अधिवक्ता ने व्यवहार न्यायालय में गोयनका कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ परिवाद दायर किया है. इस मामले में कोर्ट ने भी संज्ञान लिया है. पत्र में अधिवक्ता ने लिखा है कि प्राचार्य के द्वारा अपराधिक तत्वों को कॉलेज परिसर में रखा जाता है. और प्राचार्य जिसे चाहते हैं, उसके साथ मारपीट करवाते हैं.

धरने पर बैठे अधिवक्ता के साथ मारपीट

सीतामढ़ी व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता ठाकुर चंदन प्रताप सिंह ने कहा है कि पिछले कई वर्षों से गोयनका कॉलेज में शिक्षकों और कर्मचारियों के पद रिक्त हैं. इसे लेकर वह कई बार धरने पर बैठ चुके हैं. जिला प्रशासन और महाविद्यालय प्रबंधन ने भी आश्वासन दिया था कि रिक्त पदों जल्द भरे जाएंगे. अधिवक्ता का कहना है कि रिक्त पद के कारण छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन में समस्या आ रही है जिसके कारण छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में है.

इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांडः अब तक 16 मरीजों की निकाली गई आंख, IGIMS में 9 का इलाज जारी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details