सीतामढ़ीःअपने कारनामों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाले अधिवक्ता ठाकुर चंदन प्रताप सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. अधिवक्ता ने इस बार जिले के गोयनका कॉलेज के प्राचार्य रामनरेश पंडित पर अपने साथ मारपीट करने का आरोप(Complaint Filed Against Principal of Goenka College) लगाया है. अपने आरोप में चंदन प्रताप सिंह ने कहा है कि जब वे धरने पर बैठे तक प्राचार्य ने अपने सहयोगियों द्वारा मारपीट करवाया है.
इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल कांड की सामने आई जांच रिपोर्ट, OT में मिले दो तरह के बैक्टीरिया
अधिवक्ता ने इसकी शिकायत स्थानीय नगर थाने में की. लेकिन मामला दर्ज नहीं हो सका. इसके बाद अधिवक्ता ने व्यवहार न्यायालय में गोयनका कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ परिवाद दायर किया है. इस मामले में कोर्ट ने भी संज्ञान लिया है. पत्र में अधिवक्ता ने लिखा है कि प्राचार्य के द्वारा अपराधिक तत्वों को कॉलेज परिसर में रखा जाता है. और प्राचार्य जिसे चाहते हैं, उसके साथ मारपीट करवाते हैं.