सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में एक शिक्षक के द्वारा युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर उसे ब्लैकमेल करने का (Adult Video Of Girl Student Viral In Sitamarhi) मामला सामने आया है, मामले की शिकायत परिजनों ने स्थानीय थाने में की है. जिसके बाद ट्री मैन शिक्षक सुजीत कुमार झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले की शिकायत डुमरा थाने में परिजनों ने की है. जिसके बाद डुमरा थाने की पुलिस ने अपने ही कोचिंग की छात्रा का अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर धमकाने के मामले में शिक्षक सुजीत कुमार को अरेस्ट कर लिया.
ये भी पढ़ें-महिला सिपाही पर तानी पिस्टल, फिर एसिड अटैक और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी
ट्री मैन को पुलिस ने किया गिरफ्तार :पौधा वाले गुरुजी और ट्री मैन के नाम से विख्यात सुजीत दरभंगा जिले के सिंघाचौड़ी गांव का रहनेवाला है. पुलिस को उसके पास से मिले मोबाइल में छात्रा का सोशल मीडिया अकाउंट और अश्लील फोटो मिला है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. छात्रा के पिता बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं. सीतामढ़ी में रहने के दौरान पीड़ित छात्रा अपने भाई के साथ ट्री मैन की कोचिंग में पढ़ने जाती थी. जहां उसका मोबाइल चोरी हो गया.
शिक्षक ने युवती का अश्लील वीडियो किया वायरल :मिली जानकारी के बाद पिता के तबादले के बाद छात्रा अपने परिजनों के साथ पटना चली गयी. सीतामढ़ी से जाने के बाद ट्री मैन शिक्षक सुजीत कुमार छात्रा के मोबाइल से अश्लील फोटो बनाकर वायरल कर दिया. शातिर शिक्षक ने छात्रा के ही सोशल साइट से छात्रा के रिश्तेदारों को उसके अश्लील फोटो और वीडियो भेज कर उसे ब्लैकमेल करने लगा. साथ ही उससे रुपये की मांग कर रहा था. इसके बाद पूरी घटना की जानकारी परिजन को मिली. जिसके बाद परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने ट्री मैन शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया.