बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीआरसीसी काउंसलिंग की व्यवस्था देखकर केके पाठक हैरान, उनके जाते ही डीएम ने डीआरसीसी प्रभारी को लगाई फटकार - सीतामढ़ी में काउंसलिंग

ACS KK Pathak: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक गुरुवार को सीतामढ़ी पहुंचे. शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीएम और एसपी भी मौजूद थे. सीतामढ़ी के डीआरसीसी केंद्र पहुंचे और शिक्षक काउंसलिंग प्रक्रिया की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को कई निर्देश दिए. पढ़ें पूरी खबर.

सीतामढ़ी में शिक्षक काउंसलिग का एसीएस केके पाठक ने लिया जायजा
सीतामढ़ी में शिक्षक काउंसलिग का एसीएस केके पाठक ने लिया जायजा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 29, 2023, 6:48 PM IST

सीतामढ़ी में एसीएस केके पाठक

सीतामढ़ी: एसीएस के के पाठक शुक्रवार को सीतामढ़ी के डीआरसीसी केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने शिक्षक काउंसलिंग प्रक्रिया की स्थिति का जायजा लिया. काउंसलिंग की व्यवस्था देखकर हैरान रह गये और सबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिए. उन्होंने डीएम, एसपी समेत शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.

सीतामढ़ी में शिक्षक काउंसलिग का लिया जायजा: सीतामढ़ी के डीआरसीसी केंद्र में शिक्षक काउंसलिंग के दौरान एक अभ्यर्थी अपने नवजात बच्चे को गोद में लेकर पहुंच गई. अभ्यर्थी को जब यह पता चला कि आज की तारीख में उसके काउंसलिंग प्रक्रिया नहीं हुई तो उसने के के पाठक से आज की तारीख में ही काउंसलिंग कराने का आग्रह करने लगी. जिसपर केके पाठक ने संबंधित अधिकारियों को अभ्यर्थी के काउंसलिंग करा देने का निर्देश जारी किया.

डीएम ने प्रभारी को लगाई फटकार:जायजा लेने के बाद मौके से के के पाठक के रवाना होते ही सीतामढ़ी के डीएम मनेश कुमार मीना ने डीआरसीएस केंद्र के प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई. पूरी व्यवस्था को आज शाम तक दुरुस्त करने का निर्देश जारी किया है.

ओरिएंटल स्कूल में मीडिया के प्रवेश पर रोक: केके पाठक शहर के ओरिएंटल स्कूल भी स्कूल के निरीक्षण करने पहुंचे, लेकिन मीडिया कर्मियों को शहर स्थित ओरिएंटल स्कूल के मेंन गेट पर ही रोक दिया गया. मौके पर मौजूद अधिकारियों के द्वारा कहा गया कि केके पाठक का निर्देश है कि निरीक्षण के दौरान स्कूल में कोई भी मीडिया कर्मी प्रवेश नहीं करेगा.

"शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक शिक्षक काउंसलिंग का जायजा लिया. बाहर से आने वाले अभ्यार्थियों की प्राथमिकता के आधार पर काउंसिलिंग हो. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा काउंटर लगाये का निर्देस दिया गया है. जिससे बहार से आने वाले आने वाले अभ्यर्थियों को परेशानी ना हो."-मनेश कुमार मीणा, डीएम

ये भी पढ़ें

'समय से वेतन दे रहें तो टाइम से स्कूल आइए' बोले के के पाठक- 'लापरवाही बर्दाश्त नहीं'

मोतिहारी के डायट सेंटर पहुंचे केके पाठक, बोले-'90 प्रतिशत हाजिरी तो ठीक है, लेकिन कौन हैं वे 10% जो नहीं आते'

ABOUT THE AUTHOR

...view details