सीतामढ़ी :बिहार के सीतामढ़ी में हादसा हो (Accident In Sitamarhi) गया. खुशियों का माहौल गम में तब्दील हो गया. बेला थाना क्षेत्र के भारसर गांव में पूजा मटकोर के लिए मिट्टी खोदने जा रहे गांव की महिलाओं के साथ बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 31 वर्षीय महिला पवित्री देवी की मौत हो गई है वहीं 2 दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें - Sitamarhi News: डीजे ने ली दूल्हे की जान! दुल्हन को वरमाला पहनाया और अचानक दूल्हा स्टेज पर बेहोश होकर गिर गया
मामले को लेकर थाने में दिया गया आवेदन :घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायलों का इलाज उनके परिजनों के सहयोग से अलग-अलग जगहों पर कराया जा रहा है. इस घटना को लेकर लोग काफी आक्रोश में दिख रहे हैं. मामले को लेकर थाने में आवेदन भी दिया गया है. 2 दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने आवेदन पर हस्ताक्षर किया है.
''गांव से जब डीजे रथ महिलाओं के साथ निकला तो थोड़ी दूर पर ही पहले से चला रहे ड्राइवर को हटाकर दूसरा व्यक्ति डीजे रथ चलाने लगा. इनके बैठने के थोड़ी देर बाद ही डीजे के आगे नाच रही महिलाओं को कुचल दिया, इसमें एक की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए.''- स्वाति कुमारी, हादसे में घायल लड़की
ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा : इधर, गांव में घटना को लेकर अलग कहानी है. बेला थाना अध्यक्ष को दिए गए एक आवेदन में कपिलेश्वर राय पिता राम पुकार राय ने बताया है कि गांव के तेज नारायण राय की लड़की की शादी थी. जिसमें भाड़े पर डीजे रथ को लाया था, जो मटकोर के कार्यक्रम में रथ को ले जा रहा था. इसी क्रम में रथ का ब्रेक फेल हो गया. जिसके कारण एक महिला की धक्का लगने से मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए.