बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: झीम नदी पारकर नेपाल जाने की कोशिश में डूबने से युवक की मौत

इंडो नेपाल बॉर्डर सील होने की वजह से झील नदी पार कर नेपाल जा रहे युवक की डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है. वहीं, सीईओ ने आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा देने की बात कही है.

a young man died due to he trying to cross the Jheem river and going to Nepal during lockdown
a young man died due to he trying to cross the Jheem river and going to Nepal during lockdown

By

Published : Jul 16, 2020, 10:19 PM IST

सीतामढ़ी: जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के पुरनदाहा पश्चिमी पंचायत स्थित लालबंदी गांव में झीम नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान बसंतपुर गांव निवासी सौगारथ राय के 28 साल के बेटे मनोज राय के रूप में की गई है. वो लॉकडाउन के कारण इंडो-नेपाल बॉर्डर सील होने से झीम नदी पार कर नेपाल जा रहा था.

बताया जाता है कि गुरुवार को कुछ ग्रामीणों ने नदी में एक शव तैरते हुए देखा. जिसके बाद शव मिलने की सूचना पूरे गांव में फैल गई. वहीं, मौके पर पहुंचे मृतक के भाई ने शव की पहचान की. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. वहीं, मौके पर बीडीओ ओमप्रकाश, सीओ अशोक कुमार, थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया.

अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
इस घटना के बाद मृतक के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है. उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम वह अपने मामा के श्राद्धकर्म में सम्मिलित होने के लिए नेपाल जा रहा था. बॉर्डर सील होने की वजह से उफनाती झीम नदी को पार करने लगा. इसी दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई. हालांकि मृतक के चेहरे पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं.

मुआवजे का आश्वासन
इस मामले के लोकर थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक का शव दो दिन बाद मिला है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, सीओ अशोक कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन के तहत 4 लाख और परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये की राशि मुआवजे के रूप में दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details