सीतामढ़ी:जिले में इन दिनों जलजमाव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ग्रामीण जिला प्रशासन और मुखिया पर सड़क निर्माण नहीं करवाने का आरोप लगा रहे हैं. उस वीडियो में बताया जा रहा है कि जिले में हो रही भारी बारिश और ओलावृष्टि से गांव में जाने वाली सड़क पर काफी पानी लगा हुआ है.
सड़क पर जलजमाव का वीडियो वायरल
बता दें कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय से सिर्फ 4 किलोमीटर की दूरी पर खैरवा गांव है. जहां की सड़कों पर बारिश के पानी के कारण जलजमाव हो गया है. ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया और प्रखंड विकास पदाधिकारी पर रोड नहीं बनवाने का आरोप लगाते हुए, उस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया. जो तेजी से वायरल हो रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पोसुआ पटनिया पंचायत के मुखिया भी इस गांव से होकर शहर की ओर जाते हैं. वो गाड़ी से जाते हैं, इसी कारण से यहां पैदल चलने वाले लोगों का दुख उनके समझ में नहीं आता है.