सीतामढ़ी:जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के कंसार पंचायत के वार्ड 11 झौआ टोला में शुक्रवार की रात भीषण आग लग गई. आग लगने से मो. ओबैश मिया का घर जल कर राख हो गया. इसके साथ ही घर में रखा सारा सामान जल गया. वही, स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
भीषण आग से घर सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख, अंचलाधिकारी ने मदद का दिया आश्वासन - भीषण आग
अंचलाधिकारी अरविंद प्रताप शाही ने बताया कि पीड़ित गृहस्वामी की ओर से घटना से संबंधित लिखित आवेदन दिया गया है. घटना की जांच करा ली गई है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी.
राहत मुहैया कराने की मांग
ओबैश मिंया ने बताया कि परिवार के अन्य सदस्य दूसरे घर में सोए थे. रात में आग की लपटों से नींद खुलने पर वह चिल्लाते हुए बाहर भागे. जब तक ग्रामीण आग बुझाते तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. ओबैश मिया ने इस संबंध में अंचल अधिकारी को आवेदन देकर राहत मुहैया कराने की मांग की है.
'सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी'
अंचलाधिकारी अरविंद प्रताप शाही ने बताया कि पीड़ित गृहस्वामी की ओर से घटना से संबंधित लिखित आवेदन दिया गया है. घटना की जांच करा ली गई है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी.