सीतामढ़ी: जिले के नगर थाना क्षेत्र के बरियापुर के पास श्रमिकों को क्वॉरेंटाइन सेंटर ले जा रही एक बस पलट गई. इस हादसे में एक दर्जन से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में सभी मजदूरों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सीतामढ़ी: मजदूरों को लेकर क्वॉरेंटाइन सेंटर जा रही बस पलटी, एक दर्जन लोग घायल - Workers injured
सदर डीएसपी डॉक्टर वीर धीरेंद्र ने कहा कि बस पलटने की घटना की जांच कराई जाएगी. अगर इसमें ड्राइवर सहित कोई भी दोषी पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि बुधवार को मुंबई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए सीतामढ़ी पहुंचे श्रमिकों को जिला प्रशासन ने सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से बस में बिठाकर क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए रवाना किया. सोनबरसा क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए जा रही ये बस बरियारपुर के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. मामले की सूचना मिलते ही डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सदर एसडीओ कुमार गौरव और सदर डीएसपी डॉक्टर वीर धीरेंद्र को घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया.
सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया
मौके पर पहुंचते ही अधिकारियों ने घायल श्रमिकों को इलाज के लिये सदर अस्पताल भेजा. इस दौरान सदर डीएसपी डॉक्टर वीर धीरेंद्र ने कहा कि बस पलटने की घटना की जांच कराई जाएगी. अगर इसमें ड्राइवर सहित कोई भी दोषी पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.