बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में मिले कोविड-19 के 9 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 86 - Corona virus in Sitamarhi

मंगलवार को जिले में 9 कोरोना मरीजों की जांच रिपर्ट पॉजिटिव आई. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने लोगों से सजग और सतर्क रहने की अपील की है.

Sitamarhi
Sitamarhi

By

Published : Jun 9, 2020, 10:28 PM IST

सीतामढ़ी:जिले में प्रवासी मजदूरों के आगमन से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है. वहीं, मंगलवार को 6 और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 86 हो चुकी है.

डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि ये सभी प्रवासी मजदूर हैं. ये लोग रुन्नीसैदपुर के क्वारंटीन सेन्टर में रह रहे थे. इन सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज को कोविड हेल्थ सेन्टर में शिफ्ट किया गया है.जहां स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश के बाद इलाज की व्यवस्था की गई है.

जिले में कोरोना की स्थिति

'पैनिक होने की आवश्यकता नहीं'
डीएम ने कहा है कि किसी को भी पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी के समय में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखकर हमें सजग और सतर्क रहने की जरुरत है. साथ ही डीएम ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करने, मास्क का उपयोग करने और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details