बिहार

bihar

नेपाल से भारत की सीमा में पहुंचे बिहार के 700 मजदूर, SSB जवानों ने सोनबरसा में रोका

By

Published : May 19, 2020, 4:54 PM IST

इंडो-नेपाल बॉर्डर के सीमावर्ती क्षेत्र के लोग नेपाल से भारत और भारत से नेपाल काम करने के लिए अक्सर आते-जाते रहते हैं. इसी वजह से लॉकडाउन के दौरान आज ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. जानकारी के मुताबिक सीतामढ़ी सहित बिहार के अन्य जिलों के लगभग 700 मजदूर काम करने नेपाल के सर्लाही गए थे.

sitamarhi
sitamarhi

सीतामढ़ी: वैश्विक महामारी कोरोना के खतरे को देखते हुए देश में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू है. वहीं, दूसरी ओर कोरोना काल में फंसे देश के अन्य प्रदेशों और विदेशों से लोगों का अपने-अपने गृह जिलों में आने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को नेपाल में काम करने गए 700 भारतीय मजदूर इंडो-नेपाल सीमा सोनबरसा पहुंचे.

नेपाल के सर्लाही से 700 मजदूर भारतीय सीमा में पहुंचे
इंडो-नेपाल बॉर्डर के सीमावर्ती क्षेत्र के लोग नेपाल से भारत और भारत से नेपाल काम करने के लिए अक्सर आते-जाते रहते हैं. इसी वजह से लॉकडाउन के दौरान आज ऐसी स्थिती उत्पन्न हुई है. जानकारी के मुताबिक सीतामढ़ी सहित बिहार के अन्य जिलों के लगभग 700 मजदूर काम करने नेपाल के सर्लाही गए थे. वहीं, कोरोना महामारी को लेकर भारत और नेपाल दोनों ही देशों में लॉकडाउन होने के कारण सभी मजदूर नेपाल में ही फंस गए थे.

भारतीय सीमा पर मौजूद मजदूर

मजदूरों को भेजा जाएगा उनके घर
इसके बाद सोमवार देर रात सभी मजदूर भारत-नेपाल सीमा स्थित सोनबरसा हनुमान चौक पर पहुंचे. जहां, सीमा की सुरक्षा में खड़े एसएसबी के जवानों ने वहीं रोक दिया. मामले की जानकारी मिलते ही सोनबरसा थानाध्यक्ष राजीव रंजन और बीडीओ ओम प्रकाश मौके पर पहुंचकर मजदूरों से पूछताछ किया. वहीं, थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि जिले के आला अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद सभी मजदूरों को उनके घर भेज दिया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

नेपाल के प्लाईवुड फैक्ट्री और चिमनी में काम करते थे मजदूर
डीपीआरओ परिमल कुमार ने कहा कि नेपाल से आए 700 मजदूरों की जांच कर बसों से उनके गृह जिले में पहुंचा दिया जाएगा और इसको लेकर उनके जिले के जिलाधिकारी से भी बात कर उन्हें 14 दिनों तक क्वारंटाइन भी करवाया जाएगा. वहीं, मजदूरों ने बताया कि सभी मजदूर नेपाल स्थित एक प्लाईवुड कंपनी और चिमनी में काम करते थे.

सोनवर्षा के हनुमान चौक पर जवानों ने रोका
गौरतलब है कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर भारत और नेपाल दोनों देशों में लॉकडाउन लागू है. वहीं, दोनों देशों के श्रमिक अपने-अपने देशों में लौट रहे हैं. ईद है सोमवार की देर रात नेपाल से 700 मजदूर भारतीय सीमा में घुसे. जिन्हें एसएसबी के जवानों ने सोनवर्षा के हनुमान चौक पर ही रोक दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details