समस्तीपुर: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला नेशनल हाईवे बंगरा थाना क्षेत्र के ताजपुर-मुजफ्फरपुर पथ एनएच-28 बंगरा चेक पोस्ट के पास का है. जहां बीते मंगलवार को पिकअप, कार और बुलेट की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे में 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.
समस्तीपुर: हाईवे पर पिकअप वैन, कार और बुलेट की टक्कर, 6 घायल - समस्तीपुर सड़क हादसा
समस्तीपुर में पिकअप, कार और बुलेट की आपस में भीषण टक्कर हो गई. इस टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं.
तीन गाड़ियों की आपस में टक्कर
वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस और स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को ताजपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां से चिंता जनक स्थिति में चार घायलों को समस्तीपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, बुलेट सवार दो घायलों में से एक का इलाज स्थानीय ताजपुर रेफरल अस्पताल में चल रहा है. वहींं, दूसरे को चिंता जनक स्थिति में समस्तीपुर रेफर किया गया है. दोनों की पहचान वैशाली जिले के सरैया थाना क्षेत्र के विद्दुपुर निवासी संजय सिंह का 30 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार और विशाल कुमार के रुप में की गई है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के सम्बंध में स्थानीय थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि तीन गाड़ियों में एक पिकअप वैन है, जिसपर मवेशी का चारा लदा हुआ था. यह दुर्घटनाग्रस्त होकर रोड पर ही पलट गई थी. वहीं, एक कार और बुलेट की आपस में टक्कर हो गई. जिसमें तीनों गाड़ी पर सवार पांच लोग जख्मी हुए हैं. जख्मियों को हॉस्पिटल पहुंचाते हुए तीनों गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.