सीतामढ़ी: जिले में जल जीवन हरियाली, बाल विवाह, दहेज उन्मूलन नशाबंदी को लेकर मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिले के लोगों ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को अपना भरपूर सहयोग दिया. नेपाल सीमा से लेकर मुजफ्फरपुर तक की सीमा तक करीब 574 किलोमीटर लंबी श्रृंखला बनाई गई. वहीं, इस मौके पर स्थानीय सांसद सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
जगह-जगह बनाई गई रंगोली
इस मानव श्रृंखला के अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों में आम लोगों के बीच काफी उत्साह देखा गया. सुबह से ही लोग अपने घरों से निकलकर मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए सड़कों और चौक-चौराहे पर जुटे रहे. इस अवसर पर स्कूली बच्चे, आंगनवाड़ी केंद्र के अधिकारी और सेविका ने जगह-जगह रंगोली बनाकर जल जीवन हरियाली का संदेश दिया. वहीं, डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा, सांसद सुनील कुमार पिंटू, एसपी अनिल कुमार, स्थानीय विधायक और जनप्रतिनिधि ने हाथ से हाथ मिलाकर मानव श्रृंखला में शामिल हुए.