बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: जल जीवन हरियाली को लेकर बनाई गई 574 किमी लंबी मानव शृंखला - 574 किलोमीटर लंबी श्रृंखला

नेपाल सीमा से लेकर मुजफ्फरपुर की सीमा तक करीब 574 किलोमीटर लंबी श्रृंखला बनाई गई. वहीं इस मौके पर स्थानीय सांसद सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे.

Sitamarhi
Sitamarhi

By

Published : Jan 19, 2020, 6:18 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में जल जीवन हरियाली, बाल विवाह, दहेज उन्मूलन नशाबंदी को लेकर मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिले के लोगों ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को अपना भरपूर सहयोग दिया. नेपाल सीमा से लेकर मुजफ्फरपुर तक की सीमा तक करीब 574 किलोमीटर लंबी श्रृंखला बनाई गई. वहीं, इस मौके पर स्थानीय सांसद सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

जवानों ने लिया मानव शृंखला में भाग

जगह-जगह बनाई गई रंगोली
इस मानव श्रृंखला के अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों में आम लोगों के बीच काफी उत्साह देखा गया. सुबह से ही लोग अपने घरों से निकलकर मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए सड़कों और चौक-चौराहे पर जुटे रहे. इस अवसर पर स्कूली बच्चे, आंगनवाड़ी केंद्र के अधिकारी और सेविका ने जगह-जगह रंगोली बनाकर जल जीवन हरियाली का संदेश दिया. वहीं, डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा, सांसद सुनील कुमार पिंटू, एसपी अनिल कुमार, स्थानीय विधायक और जनप्रतिनिधि ने हाथ से हाथ मिलाकर मानव श्रृंखला में शामिल हुए.

मानव शृंखला में स्कूली बच्चे ने लिया भाग

'पौधारोपण को बढ़ावा देना सबका कर्तव्य'
जिलाधिकारी ने बताया कि आज का यह मानव श्रृंखला आम लोगों को आगे के जीवन के लिए बेहद अच्छा और सुखद संदेश देता है. हरियाली, जल और स्वच्छ वायु सभी के लिए आवश्यक है. इसलिए जल का संचय और पौधारोपण को बढ़ावा देना सबका कर्तव्य बनता है.

लोगों ने बनाई 574 किमी लंबी मानव शृंखला

'आने वाले पीढ़ियों को मिलेगा फायदा'
सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि जल जीवन हरियाली, बाल विवाह, दहेज उन्मूलन और शराबबंदी के खिलाफ नीतीश कुमार ने जो पहल की है, वह पूरे देश को एक बेहतर संदेश दिया है. इस श्रृंखला के माध्यम से बिहार ने पूरे देश के स्तर पर यह संदेश दिया है कि सामाजिक सरोकार से जुड़े सभी मुद्दों के लिए आम जनता जागरूक हो चुकी है और इसका फायदा आने वाले पीढ़ी को सबसे ज्यादा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details