सीतामढ़ी: कोरोना से निर्णायक जंग जीतने के लिए सभी का वैक्सीनेशन (Vaccination) होना बेहद जरूरी है. गुरुवार को महामारी से सुरक्षित रखने के लिए कोविड-19 टीकाकरण मेगा कैंप लगाया गया. इसके तहत सीतामढ़ी जिले में 528 मेगा कैंप लगाया गया. कैंप में 1 लाख 5 हजार लोगों का टीकाकरण किया गया. ये स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कामयाबी है. इनता टीकाकरण हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, झारखंड, छत्तीसगढ़ जैसे प्रदेशों में पूरे दिनभर नहीं हुआ.
इन्हें भी पढ़े- शादी के बाद दूसरी बार मां बनी महिला ने एक साथ 5 बच्चों को दिया जन्म, 3 लड़की और 2 लड़कों से गुलजार हुआ आंगन
ज्ञात हो कि डीएम सुनील कुमार यादव के निगरानी में जिले में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों और विभिन्न विद्यालयों में 528 मेगा कैंप का आयोजन किया गया. सिविल सर्जन सुरेश चंद्र लाल ने कहा कि सीतामढ़ी जिले में 1 लाख 20 हजार लोगों को कोविड-19 के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें अब तक 1 लाख 5 हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है.