सीतामढी:जिले में लगातार अपराधियों का तांडव जारी है. मंगलवार को इंडो-नेपाल की सीमा पर सोनबरसा थाना क्षेत्र के जयनगर व मुशहरनिया पथ पर 50 वर्षीय व्यक्ति को झिम नदी किनारे बाइक पर सवार दो अपराधियो ने गोली मार कर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
इंडो-नेपाल पर 50 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, अपराधी मौका पाकर फरार - muder in bihar
इंडो-नेपाल की सीमा पर अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के जयनगर निवासी रामअशीष राय के 50 वर्षीय पुत्र सुखारी राय के रूप में की गई है. घटना की खबर सुनकर सोनबरसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई.
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी की अनुसार सुखारी राय अपने पुत्री के साथ बाइक पर सवार होकर अपने पुत्री को लालबन्दी छोड़ने जा रहे थे. इसी बीच बाइक सवार अपराधी ने बाइक को ओभरटेक कर सुखारी को सर में गोली मार दी है. इसके बाद मौके से अपराधी फरार हो गए. थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है