बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, कई वाहन जब्त - Smuggling of liquor in Sitamarhi

बाजपट्टी थाना से पुलिस ने शराब लदा ट्रक जब्त किया है. मौके से 5 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया. साथ ही तस्करी में उपयोग में आने वाले करीब आधा दर्जन वाहन भी जब्त किए गए हैं.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : Jul 5, 2020, 4:01 PM IST

Updated : Jul 5, 2020, 10:10 PM IST

सीतामढ़ी(बाजपट्टी):बाजपट्टी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पथराही गांव के पास छापेमारी कर शराब लदा ट्रक जब्त किया है. साथ ही 5 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. तस्तकरी में उपयोग होने वाली दो कार, तीन बाइक और एक ऑटो भी बरामद हुआ है.

स्कूल से 1000 बोतल शराब बरामद
एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के क्रम में पथराही गांव में स्कूल में शराब होने की बात सामने आई. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर स्कूल से 1000 बोतल शराब बरामद की. उन्होंने बताया कि जब्त शराब की कीमत का आंकलन किया जा रहा है. पूछताछ के बाद सभी तस्करों को जेल भेज दिया जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

नहीं थम रही तस्करी
बता दें कि प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी है. यहां शराब के निर्माण, बिक्री और सेवन पर पूरी कर रोक है. फिर भी आए दिन अलग-अलग हिस्सों से शराब बरामद होती रहती है. तस्करों को भी गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जाता है. लेकिन जेल से छूटने के बाद फिर से शराब की तस्करी में जुट जाते हैं.

Last Updated : Jul 5, 2020, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details