बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में मिले 'कोविड-19' के 5 नए मरीज, संक्रमितों की कुल संख्या 15 - Corona patient in Bathnaha block

सीतामढ़ी में कोरोना वायरस के 5 नए मरीज मिले है. बताया जाता है कि ये लोग कुछ दिन पहले मुम्बई और गुजरात से जिले में पहुंचे थे. फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

Sitamarhi
Sitamarhi

By

Published : May 23, 2020, 8:15 AM IST

सीतामढ़ी:बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिले में 'कोविड-19' 5 नए मरीज मिले हैं. इसी साथ ही जिले में इस वायरस से पीड़ियों की संख्या 15 हो गई है. फिलहाल पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

बताया जाता है कि सभी 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज कुछ ही दिन पूर्व श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मुम्बई और गुजरात से सीतामढ़ी पहुंचे थे. इसके बाद 4 परिहार प्रखंड और 1 बथनाहा प्रखंड के क्वारंटीन सेंटरमें आवासित थे. श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लगतार हजारों श्रमिक सीतामढ़ी पहुंच रहे है, जिनको स्क्रीनिंग के बाद उनके संबंधित प्रखंड के क्वारंटीन सेंटरमें रखा गया था.

'पैनिक होने की आवश्यकता नहीं'
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा है कि किसी को भी पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में आवश्यकता है कि हम सजग और सतर्क रहे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details