बिहार

bihar

राजपूत करणी सेना का एलान, मधुबनी हत्याकांड के दोषियों का सिर कलम करने पर देंगे 5 करोड़ रुपये

By

Published : Apr 9, 2021, 2:29 PM IST

Updated : Apr 9, 2021, 2:37 PM IST

मधुबनी नरसंहार का मामला और गरमाता ही जा रहा है. अब इस मुद्दे को करणी सेना ने जोर शोर से उठाया है. करणी सेना ने नरसंहार के मुख्य आरोगी का सिर कलम करने वाले को 5 करोड़ का ईनाम देने की घोषणा की है.

करणी सेना का प्रदर्शन
करणी सेना का प्रदर्शन

सीतामढ़ी: शहर स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह चौक पर मोहम्मदपुर नरसंहार के खिलाफ श्री राजपूत करणी सेना का आक्रोश सड़को पर देखने को मिला. जहां श्री राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी सिंह के नेतृत्व में करणी सैनिकों ने जमकर वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए नारेबाजी की.

सीएम नीतीश का फूंका पुतला

वहीं हत्यारे के सिर कलम पर 5 करोड़ रुपये बतौर इनाम तक की घोषणा कर डाला. महमदपुर नरसंहार के खिलाफ करणी सैनिकों ने सीएम नीतीश का पुतला फूंका और जमकर पुलिस प्रशासन और सीएम के खिलाफ नारेबाजी की.

'होली के दिन इस तरह की घटना बिहार में जंगलराज साबित करने के लिए काफी है. मधुबनी विधायक और स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से इस नरसंहार को अंजाम दिया गया. सरकार को पीड़ित परिवार के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी और उचित मुआवजा देना चाहिए.'- आनंद बिहारी सिंह, जिलाध्यक्ष, करणी सेना

जानें पूरा मामला
बता दें कि होली के दिन महमदपुर गांव में 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. मरने वालों में तीन सहोदर भाई और बाकी चचेरे भाई हैं. आरोप है कि आधे घंटे तक अपराधी महमदपुर गांव में तांडव मचाते रहे और पुलिस घटना के 4 घंटे बाद मौके पर पहुंची. बताया जाता है कि पूरा विवाद पोखर और उसमें पल रही मछलियों पर कब्जे को लेकर है. हालांकि, 6 महीने तक मामला शांत रहा, लेकिन होली से एक दिन पहले विवादित पोखर से संजय सिंह के परिवार से जुड़े लोगों ने मछली पकड़ा और फायरिंग भी की थी. बताया जाता है कि प्रवीण झा और उसके अन्य सहयोगी इस घटना को 'आन' पर ले लिया, जो होली के दिन 'रक्त चरित्र' में बदल गया.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 9, 2021, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details