बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में 5 अपराधी गिरफ्तार, लूटपाट में शामिल थे सभी - सीतामढ़ी में लूटपाट

सीतामढ़ी में लूटपाट (Robbery in Sitamarhi) की वारदात में शामिल 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि सभी अपराधियों को न्यायालय में सजा दिलवाने को लेकर स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा.

सीतामढ़ी में 5 अपराधी गिरफ्तार
सीतामढ़ी में 5 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jun 18, 2022, 7:36 AM IST

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में 5 अपराधी गिरफ्तार (5 criminals arrested in Sitamarhi) किए गए हैं. लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले पांचों बदमाशों को पुलिस ने हथियार के साथ अरेस्ट किया है. समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय कक्ष में पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले पांच शातिर अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ा है. सभी से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: बिहार से गिरफ्तार चीनी नागरिकों का 3 राज्यों से कनेक्शन, अब सिम कार्ड खोलेगा राज!

छापेमारी के दौरान गिरफ्तारी:एसपी हर किशोर राय ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर कब्रिस्तान के पास कुछ अपराधियों की अपराध को लेकर योजना बनाने की खबर मिली जिसके बाद नगर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार और टेक्निकल सेल के प्रभारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जहां पुलिस को आते देख अपराधी भागने लगे लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर पांच अपराधियों को पकड़ने में सफलता पाई. अपराधियों के पास से हथियार और जिंदा कारतूस के साथ लोहे का रॉड, मोबाइल और बाइक सहित कई सामान बरामद किया गया है.

लूटपाट की घटना को दे रहे थे अंजाम:एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की शिनाख्त बथनाहा थाना क्षेत्र के टडस पुर गांव निवासी कैलाश सिंह के पुत्र रामनरेश सिंह, सोनेलाल मंडल के पुत्र नरेश कुमार, नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी बिकाऊ सिंह का पुत्र लखींद्र कुमार, स्वर्गीय निर्धन पासवान के पुत्र राजकुमार पासवान और सहियारा थाना क्षेत्र के नारहा गांव निवासी स्वास्थ्य पासवान का बेटा पवन कुमार के रूप में की गई है. एसपी ने कहा कि सभी अपराधी लगातार लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे.

सभी पर चलाया जाएगा स्पीडी ट्रायल:स्पीकर किशोर राय ने बताया कि सभी अपराधियों को न्यायालय में सजा दिलवाने को लेकर स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा. एसपी ने कहा कि सभी से पूछताछ की जा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details