बिहार

bihar

By

Published : Apr 12, 2021, 8:04 PM IST

ETV Bharat / state

अगलगी की घटना में 48 घर जले, 5 एकड़ में लगी गेहूं की फसल भी नष्ट

रुनीसैदपुर थाना क्षेत्र के मानिक चौक गांव में आग लगने से 48 घर और 5 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई. बीडीओ ने सभी पीड़ितों को मुआवजा देने की घोषणा की है.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

सीतामढ़ी:जिले के रुनीसैदपुर थाना क्षेत्र के मानिक चौक गांव में अचानक आग लगने से 48 घर जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गए. वहीं, 5 एकड़ में लगी गेहूं की फसल भी जलकर नष्ट हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बीडीओ और फायर बिग्रेड को दी.

ये भी पढ़ेंः शिवहर: अग्निशमन विभाग ने अगलगी की घटना को लेकर चलाया जागरूकता अभियान, मॉक ड्रिल कर किया जागरुक

सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था. आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

बीडीओ घटना स्थल पर पहुंचकर अगलगी हुए नुकसान का आंकलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा 'आपदा प्रबंधन के तहत सभी पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा, ताकी सभी लोग गुजर-बसर कर सकें.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details