बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार राज्य बालिका जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता शुरू, MP ने कहा-फिजिकल फिटनेस के लिए खेल जरूरी - बिहार राज्य बालिका जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता

उद्घाटन मैच में सीतामढ़ी ने नालंदा को जबकि लखीसराय ने दरभंगा को हराया. दूसरे मैदान में पटना ने बांका की टीम को शिकस्त दी.

sitamarhi
स्थानीय सांसद सुनील कुमार पिंटू

By

Published : Dec 9, 2019, 2:30 AM IST

Updated : Dec 9, 2019, 4:18 AM IST

सीतामढ़ी:जिला मुख्यालय स्थित डुमरा हवाई अड्डा स्टेडियम मैदान में 46वीं बिहार राज्य जूनियर बालिका डे-नाइट तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत हो गयी है. इसका शुभारंभ स्थानीय सांसद सुनील कुमार पिंटू ने किया. इस प्रतियोगिता में बिहार के कुल 21 जिले की टीम भाग ले रही है.

इस अवसर पर सांसद ने खिलाडियों को संबोधित कियाा. अपने संबोधन में सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए. वहीं इंसान को फिजिकल फिटनेस के लिए खेलना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी आने पर खिलाड़ियों का मनोबल हमेशा उंचा रहता है. यहां हर प्रकार की सुविधाएं रहती है. स्थानीय सांसद ने संबोधित करते हुए कहा कि हार जीत के लिए खिलाड़ियों को मैदान पर नहीं उतरना चाहिए. बल्कि पिछली जीत से सबक लेते हुए अपना बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए. वहीं पिछले बार हार करने वाली टीम को जीतने के भावना के साथ मैदान पर होनी चाहिए.

खिलाडियों से मुलाकात करते सांसद

सीतामढ़ी ने जीत के साथ की शुरुआत
बता दें कि बालिका कबड्ड़ी प्रतियोगिता में बिहार के कुल 21 जिलों की टीम शामिल हो रही है. प्रतियोगिता में शिरकत करने आए सभी महिला प्रतिभागियों को मुख्यालय स्थित कमला बालिका उच्च विद्यालय में ठहराया गया है. वहीं, खाने-पीने की व्यवस्था स्टेडियम मैदान में किया गया है. उद्घाटन समारोह का पहला मैच सीतामढ़ी बनाम नालंदा और लखीसराय बनाम दरभंगा हुई. जिसमें सीतामढ़ी ने 64-15 से नालंदा को, लखीसराय ने 40-10 से दरभंगा हराया. वहीं, दूसरे मैदान में चल रहे मैच में पटना और बांका की भिड़ंत हुई. जिसमें पटना ने बांका को 38-10 जबकि औरंगाबाद की टीम ने गया को 32- 11के अंतर से हराया. वहीं, शिवहर को कटिहार ने 26-23 के अंतर पछाड़ा.

बालिका जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ी
Last Updated : Dec 9, 2019, 4:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details