बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी पहुंची 4 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें, देर रात तक 6 और ट्रेनों का आगमन

सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को 4 श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. इन ट्रेनों से लगभग 2000 प्रवासी वापस लौटे हैं. सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है.

श्रमिक
श्रमिक

By

Published : May 26, 2020, 9:48 PM IST

सीतामढ़ी: दूसरे राज्यों से प्रवासियों का आगमन लगातार जारी है. मंगलवार को भी कई राज्यों से श्रमिक स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी पहुंची है. इस दौरान सभी प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया.

स्टेशन पर प्रशासन मस्तैद

लगभग 2000 प्रवासी लौटे

पहली ट्रेन अहमदाबाद से वाया सीतामढ़ी होते हुए दरभंगा को जाने वाली ट्रेन से 218 प्रवासी श्रमिक उतरे. सूरत से चलकर सीतामढ़ी को आई इस ट्रेन से 1450 प्रवासी श्रमिक लौटे हैं. तीसरी ट्रेन सूरत से वाया सीतामढ़ी होते हुए मधुबनी को जाने वाली ट्रेन से सीतामढ़ी जिले के 15 प्रवासी श्रमिक पहुंचे. चौथी ट्रेन सूरत से दरभंगा को जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सीतामढ़ी जिले के 144 प्रवासी श्रमिक पहुंचे.

शाम तक 4 ट्रेनें पहुंची सीतामढ़ी

इन चार ट्रेनों के अलावे करीब आधा दर्जन ट्रेनें देर रात तक पहुंचेगी, जिसमें सवार प्रवासी श्रमिकों की संख्या के संबंध में अभी रेल अधिकारी को सही जानकारी नहीं मिल पाई है. ट्रेन पहुंचने के बाद ही इन सभी ट्रेनों में सवार यात्रियों की संख्या की सही जानकारी मिल पाएगी. ट्रेनों के आगमन के संबंध में स्टेशन अधीक्षक मदन प्रसाद ने बताया कि शाम तक अलग-अलग राज्यों से चार ट्रेनें पहुंची हैं.

6 ट्रेनें चल रही हैं लेट

उन्होंने बताया कि सभी प्रवासियों उनके नजदीकी क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया है. करीब 6 ट्रेन है जो लेट चल रही है. उन ट्रेनों की देर रात तक पहुंचने की संभावना है. आगमन के बाद ही उसमें सवार यात्रियों की सही जानकारी मिल पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details