सीतामढ़ी:ऑनलाइन कंपनी में जॉब कर रहे कर्मी से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. अपराधियों की ओर से ऑनलाइन कंपनी के कैश इंचार्ज से पिस्टल के बल पर चार लाख 8 हजार 837 रुपये लूट लिये गए. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुपरी शहर स्थित डीएवी रोड की घटना बतायी जा रही है.
सीतामढ़ी: अमेजॉन कंपनी के कर्मी से 4 लाख की लूट, CCTV खंगाल रही पुलिस - सीतामढ़ी में 4 लाख की लूट
सीतामढ़ी में ऑनलाइन कंपनी अमेजॉन के कर्मी से अपराधियों ने 4 लाख 8 हजार 837 रुपये लूट लिये. वहीं, घटना की जानकारी मिलते एसपी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए.
ऑनलाइन कंपनी के कर्मी से लूट
जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन कंपनी अमेजॉन के डीएवी रोड स्थित ऑफिस से रेडिएंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कैस इंचार्ज दीपक मिश्र 4 लाख 8 हजार 837 रुपये बैग में लेकर एसबीआई बैंक में जमा करने के लिए निकले. इसी क्रम में डॉ. आरके झा के क्लिनिक के पास पहले से घात लगाये बैठे बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसे घेर लिया. इसके बाद हथियार के बल पर उसके पास से कैश से भरे बैग को छीन लिया. जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर अपराधी पिस्टल को लहराते हुए सुरसंड की ओर फरार हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही पहुंचे एसपी
सूचना मिलते ही एएसपी सह एसडीपीओ प्रमोद कुमार यादव दरोगा दयाशंकर साह के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर चिकित्सक के क्लिनिक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. अपराधियो को पकड़ने के लिए छापेमारी के लिए निकल पड़े. इस संबंध में एएसपी सह एसडीपीओ ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही. वहीं, अपराधियो के शिनाख्त को लेकर विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने बालो को बहुत जल्द पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा.