बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: उफनती बागमती में 4 बच्चे डूबे, नहाने के दौरान हुआ हादसा - children drowned in Bagmati river

नहाने गए चारों बच्चे बागमती नदी में डूब गए. जिनमें से एक की लाश बरामद कर ली गई है. जबकि बाकी तीनों का अबतक कोई अता-पता नहीं चला है. तलाश के लिए गोताखोरों को लगाया गया है, लेकिन बारिश और जलस्तर में वृद्धि के कारण खोजबीन में दिक्कत आ रही है.

ETV Bharat
ETV Bharat

By

Published : Jun 17, 2021, 4:43 PM IST

सीतामती: उफनती बागमती नदी (Bagmati River) में नहाने के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. नदी की तेज धारा में 4 बच्चे डूब गए. जिनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है. जबकि बाकी तीनों की खोजबीन जारी है. ये घटना जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के चैनपुर टोला की है.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में बाढ़ की विभीषका, संकट में हजारों लोगों की जिंदगी, पलायन कर रहे लोग

एक को बचाने में सभी डूबे
बताया जाता है कि परराही पठान टोला के वार्ड नंबर 12 के चार बच्चे नहाने के लिए बागमती नदी में गए थे. जहां एक बच्चा डूबने लगा, जिसको बचाने के दौरान और 3 बच्चे भी गहरे पानी में चले गए. जिस वजह से चारों बच्चे डूब गए. इनमें से 15 वर्षीय रेहान अंसारी का शव बरामद कर लिया गया है. जबकि बाकी तीनों लापता बच्चों की तलाश जारी है. वहीं लापता बच्चों में 15 वर्षीय साहिल, 12 वर्षीय महताब खान और 12 वर्षीय आजिद खान शामिल हैं.

किनारे आस लगाए बैठे लोग.

बारिश के कारण तलाश में रुकावट
मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी कुणाल कुमार ने बताया कि लापता तीनों बच्चों की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि खराब मौसम और रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण स्थानीय गोताखोरों को उनकी तलाश करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण बुधवार से बागमती नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि दर्ज की जा रही है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: इतनी हैवानियत तालिबान में भी नहीं होगी, एक घसीटता रहा, दूसरा पीटता रहा

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
एक ही टोले के 4 बच्चों के डूबने से मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बारिश और नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण लापता बच्चों की खोजबीन में देरी से परिजनों की चिंता और बढ़ गई है. वहीं मौके पर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार भी पहुंचे हुए हैं.

जुटी एनडीआरएफ की टीम.

NDRF और SDRF की टीम जुटी

बच्चों को निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है. किनारे परिजन गांव वाले इंतजार कर रहे हैं. लोगों के मन में डर का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details