सीतामढ़ी:डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए बेहद संवेदनशीलता के साथ काम कर रही हैं. वो इस संक्रमण पर काबू पाने के लिए विशेष सतर्कता बरत रही है. लॉक डाउन 2.0 के दौरान राशन, दवा की समस्या, एलपीजी गैस जैसे जरूरी सामानों से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या पर डीएम अभिलाषा तुरंत ही लोगों की मदद कर रही हैं. गुरुवार को भी डीएम की पहल पर खाने-पीने की समस्या से जुझ रहे 35 परिवारों के बीच राशन पहुंचाया गया.
सीतामढ़ी: DM अभिलाषा कुमारी शर्मा की पहल पर 35 परिवारों को मिला राशन - corona virus
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि मैं जिला वासियों से अपील करती हूं कि सभी अपना धैर्य बनाये रखें. किसी भी तरह की सहायता के लिए जिला प्रशासन के नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 06226-250316 पर संपर्क करें.
![सीतामढ़ी: DM अभिलाषा कुमारी शर्मा की पहल पर 35 परिवारों को मिला राशन DM Abhilasha Kumari Sharma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6816519-624-6816519-1587037135078.jpg)
डीएम ने 35 परिवारों को करवाया राशन मुहैया
दरअसल डीएम अभिलाषा कुमारी को सूचना मिली कि वार्ड 21 में लगभग 35 परिवारों को राशन नहीं होने की वजह से घर में खाने को कुछ भी नही बचा है. उन्हें पता चला कि खाने की किल्लत से हालात काफी विकट हो गए हैं. इसकी जानकारी मिलते ही डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा को सूचना की पुष्टि करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने उन परिवारों के लिए राशन की समुचित व्यवस्था करने का भी आदेश दिया. दीपक झा ने बिना देर किए डीएम शर्मा के आदेशों का पालन किया और सभी 35 परिवारों को राशन उपलब्ध कराया. इसके साथ ही उन लोगों को मोबाइल नंबर देते हुए किसी तरह की परेशानी होने पर तुरंत जानकारी देने को कहा.
डीएम ने की आम लोगों से अपील
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि मैं जिला वासियों से अपील करती हूं कि सभी अपना धैर्य बनाये रखे. सरकार के निर्देशों का पालन करते रहे. हम आपकी सेवा में 24 घंटे तत्पर है. किसी भी तरह की सहायता के लिए जिला प्रशासन के नियंत्रणकक्ष के फोन नंबर 06226-250316 पर संपर्क कर कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की मदद ले सकता है.