सीतामढ़ी: बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला सीतामढ़ी का है जहां अपराधियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मार दी जिससे तीनों की मौत हो गई.
सीतामढ़ी में एक ही परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर हत्या - अकता गांव
आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. घटना सीतामढ़ी जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र के अकता गांव की है.
आपसी विवाद में दो पक्षों में गोलीबारी
घटना सुप्पी थाना क्षेत्र के अकता गांव की है. मरने वालों में एक महिला भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों को गोली लग गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही एसपी अनिल कुमार, एएसपी अभियान विजय शंकर सिंह, रिगा थाना, मेजरगंज थाना और सूप्पी थाना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. मामले की तफ्तीश की जा रही है.
Last Updated : Aug 26, 2019, 2:47 PM IST