बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारत नेपाल के सीमा से लगे इलाके में 2 बच्चियों और 1 बुजुर्ग का शव बरामद, लोगों में दहशत - सोनबरसा थाना क्षेत्र

सीतामढ़ी के सोनबरसा और कन्हौली थाना क्षेत्र से अगल-अलग घटनाओं में दो बच्चियों और एक बुजुर्ग का शव बरामद किया गया. बच्चियों की पहचान तो हो गई लेकिन बुजुर्ग के शव की पहचान नहीं हो सकी. भारत नेपाल सीमा (India Nepal Border) पर हुए इन दोनों घटनाओं की जांच में पुलिस जुट गई है.

तालाब से दो किशोरी का शव बरामद
तालाब से दो किशोरी का शव बरामद

By

Published : Jun 24, 2022, 7:06 AM IST

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में भारत नेपाल सीमा के पास सोनबरसा और कन्हौली में अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों (3 People Died At Sonbarsa In Sitamarhi) की मौत हो गई. पहली घटना कन्हौली थाना क्षेत्र (Kanholi Police Station) की है. जहां अररिया गांव में एक तालाब से दो किशोरियों का शव बरामद हुआ. वहीं, दूसरी घटना सोनबरसा थाना क्षेत्र के अररिया चौक की है. जहां पान गुमटी के सामने शाम के समय एक बुजुर्ग का शव मिला, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःरोहतासः नहर से मिला 2 दिनों से लापता वृद्ध का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

दो किशोरी का शव बरामदःपहली घटना में मृत किशोरियों की पहचान कन्हौली थाना क्षेत्र के वार्ड 14 निवासी शंकर राम की 7 वर्षीय पुत्री संध्या कुमारी और सुनील मंडल की 8 वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि दोनों किशोरी स्कूल से आने के बाद अपने-अपने घर में खेल रही थीं. कुछ देर बाद दोनों घर से गायब हो गई. घटना लगभग 12 बजे दोपहर की है. घंटों खोजबीन के बाद घर के पास ही तालाब में दोनों किशोरी के शव मिले.


परिजनों का रो-रोकर बुरा हालःघटना से हताहत दोनों परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पाकर कन्हौली थाना के दारोगा सुखविंदर नैन शस्त्र बलों के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में ले कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मुखिया पुत्र मोहम्मद जिलानी, पंचायत समिति सदस्य प्रमोद पंजियार, वार्ड सदस्य नंदलाल महतो द्वारा पीड़ित परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना की 3-3 हजार रुपये नकद राशि प्रदान की गई.

बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनीःवहीं, दूसरी घटना में बुजुर्ग के शव की पहचान के लिए पुलिस ने चौक चौराहों पर लोगों से पूछताछ की. लेकिन देर शाम तक शव की पहचान नहीं हो सकी. उसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने दिया. आस-पास के कुछ होटल वालों ने बताया कि इसे पहली बार ही चौक पर देखा गया है. इससे पहले इसे कभी आते-जाते नहीं देखा गया. बुजुर्ग की उम्र 65 से 70 वर्ष के बीच बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details