बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: आम तोड़ने के विवाद में मारपीट, महिला समेत 3 को चाकू घोंपा - Community Health Center

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : Jun 16, 2020, 5:01 AM IST

सीतामढ़ी: रीगा थाना क्षेत्र के सिराही गांव में सोमवार की अहले सुबह आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस एक महिला समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है. सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है. इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस पीड़ित पक्ष से बयान लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

'आम तोड़ने से मना करने पर हुआ विवाद'
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सिरही गांव निवासी स्व. संतलाल राय की पत्नी अपने आम के बगीचे में खड़ी थी. इसी दौरान गांव के कुछ दबंग बदमाश बगीचे में आए और जबरन आम तोड़ने लगे. जब पीड़ित महिला पार्वती देवी ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने चाकू से हमला बोल दिया. घटना के बाद जब महिला को बचाने के लि महिला का बेटा सुरेंद्र राय और उसका रामाशंकर राय पहुंचे तो बदमाशों ने उनदोनों के साथ भी मारपीट किया.

'पूर्व से भी चला आ रहा है विवाद'
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पीड़िता पार्वती देवी ने इस मामले में रीगा थाने में आवेदन देकर गांव के ही नागेंद्र राय, भोला राय, रामप्रवेश राय, गोपाल राय, समेत अन्य को आरोपित बनाकर न्याय की गुहार लगाई है. घटना के बारे मे पीड़िता ने बताया कि इन दबंगों ने ही हमारे पति के आंखों में तेजाब डाल दिया था. जिससे उनकी मौत 1 साल पूर्व हो गई थी. इसको लेकर मामला न्यायालय में चल रह है. दबंग इस मामले को लेकर भी केस उठाने के लिए दबाव और धमकी देते रहते हैं.
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद रीगा थानाध्यक्ष मे बताया कि इस मामले को लेकर एक आवेदन मिला है. मामले की जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details