सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में अयोध्या की तरह ही माता सीता की नगरी का जल्द विकास होगा. यहां माता सीता की 251 फीट की प्रतिमा लगेगी. शनिवार को परिसदन रामायण रिसर्च काउंसिल के द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया मौके पर सीतामढ़ी के जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू काउंसिल के राष्ट्रीय संयोजक रविकांत गर्ग सहित कई मौजूद थे. मौके पर रविकांत गर्ग ने कहा कि अयोध्या धाम की तरह माता सीता की नगरी सीतामढ़ी में सबसे लंबी माता सीता की प्रतिमा का अनावरण (Tallest Idol Of Sita) जल्दी (251 feet Maa Sita statue in Sitamarhi) किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- अयोध्या से चली बारात नेपाल के जनकपुर पहुंची, राम और सीता का धूमधाम से हुआ तिलकोत्सव
सीतामढ़ी में बनेगी माता सीता की 251 फीट ऊंची प्रतिमा :सांसद ने कहा कि बखंड़ी महंत सहित वहां के किसानों ने अब तक माता सीता की प्रतिमा को लेकर 24.40 डिसमिल जमीन दान में दिए है जिनका इकरारनामा भी हो चुका है. उन्होने कहा कि जल्द ही अयोध्या धाम की तरह माता सीता की नगरी सीतामढ़ी में लाखों की संख्या में पर्यटक आएंगे और माता सीता की नगरी को देखेंगे सांसद ने कहा कि इसको लेकर राज्य और केंद्र सरकार भी पहल कर रही है.