सीतामढ़ीःबिहार के सीतामढ़ी जिले में घर में आग लग गई. आग लगने से 2 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान (2 Lakh Loss Due to Fire in Sitamarhi) हुआ है. अगलगी की इस घटना के दौरान घर में रखे अनाज, कपड़े, बिछावन, फर्नीचर समेत अन्य सभी सामान जल कर नष्ट हो गए. घटना रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के धनुषि पंचायत अंतर्गत खोपी गांव की है. आशंका जतायी जा रही है कि किसी ने जानबूझकर झोपड़ी में आग लगा दी. मुखिया ने सीओ से बात पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
इन्हें भी पढ़ें- सीतामढ़ी में आग लगने से 6 घर जलकर राख, लाखों का नुकसान
पीड़ित खोपी गांव निवासी जगदीश सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह-सुबह घर के सभी लोग सोए हुए थे. अचानक से घर में आग लग गई. परिवार के लोग चिल्लाने लगे, हल्ला सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, लेकिन इससे पहले सबकुछ जलकर राख हो गया था. घटना के बाद किसी तरह परिवार समेत हमलोग वहां से बचकर बाहर निकले.