बिहार

bihar

ETV Bharat / state

करंट की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - Death due to electric shock

विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण सीतामढ़ी जिले में लगातार हादसों का सिलसिला जारी है, पिछले दिनों भी बिजली की तार टूटने से जिले के नानपुर प्रखंड के नानपुर चौक पर एक खलासी की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस कड़ी में सोमवार को भी बिजली की तार टूटने से 2 लोगों की मौत हो गई है.

Sitamarhi
आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम

By

Published : Aug 24, 2020, 6:13 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 6:55 PM IST

सीतामढ़ी: डुमरा प्रखंड के तलखापुर वार्ड नंबर-9 में सोमवार को विद्युत की तार टूटकर खेत में जा गिरी, जिससे विद्युत की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों मृतकों के शव के साथ सीतामढ़ी से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क को टायर जलाकर जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने विद्युत विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है.

पानी में टूट कर गिरी बिजली की तार
स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण क्षेत्र में आए दिन कोई न कोई घटना होती रहती है. उन्होंने कहा की आज एक बिजली की तार टूट कर खेत में गिर गयी थी और खेत में बारिश का पानी भरा हुआ था. इसी दौरान गांव के ही ललित मोहन उपाध्याय और उनका नौकर मोहम्मद रुस्तम उसी खेत से जा रहे थे, जहां विद्युत की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है.

देखें रिपोर्ट.

स्थानीय लोगों ने की मुआवजे मांग
स्थानीय लोगों की मांग है कि मृतकों के परिजनों को आपदा के बाद मिलने वाला मुआवज़ा दिया जाए. वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे डुमरा प्रखंड विकास पदाधिकारी और डुमरा थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से जाम को खुलवाया और मृतकों के परिजनों को सहायता राशि दिलवाने का भी वादा किया.

Last Updated : Sep 19, 2020, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details