सीतामढ़ी: सीमेंट व्यवसायी विजय भागवानी हत्याकांड के मुख्य आरोपी विवेक यादव को उसके सहयोगी विपिन कुमार के साथ सोनबरसा भारत नेपाल की सीमा से गिरफ्तार किया गया है. एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर यह गिरफ्तारी की गई है. हत्याकांड के बाद अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ सदर रमाकांत उपाध्याय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. जिसमें सर्किल इंस्पेक्टर विजय यादव नागौर थानाध्यक्ष विकास कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे.
ये भी पढ़ें-पुलिस सप्ताह दिवस पर दौड़ का आयोजन, पुलिसकर्मियों ने भी लगाई दौड़
लगातार बदल रहा था लोकेशन
एसपी अनिल कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि शातिर विवेक यादव हत्याकांड के बाद लगातार अपना लोकेशन चेंज कर रहा था. एसपी ने कहा कि पूर्व में विवेक के दो सहयोगियों को हत्याकांड के मामले में जेल भेजा जा चुका है. एसपी अनिल कुमार ने कहा कि रंगदारी को लेकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान दो रिवाल्वर और गोली सहित 6 मोबाइल और 1 किलो 100 ग्राम चरस बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें-आरा: शादी से लौट रही थी दो लड़कियां, नहीं रुकने पर अपराधियों ने मारी गोली
हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार
एसपी अनिल कुमार ने कहा कि विवेक के स्वीकृत बयान के अनुसार विवेक ने अपराध जगत में अपनी धाक जमाने और रंगदारी को लेकर हत्याकांड को अंजाम दिया. एसपी ने कहा कि विवेक 2017 में भी अपराधिक मामले को लेकर जेल जा चुका है. विवेक ने हत्याकांड को अंजाम देने के बाद तीन और व्यवसाई से रंगदारी की मांग की. उन्होंने बताया कि विवेक को न्यायालय से जल्द से जल्द सजा दिलवाने को लेकर चार्जशीट न्यायालय में दाखिल करवाया जाएगा.