सीतामढ़ीःजिले के बेला थाना क्षेत्र (Bela police station area) में डकैतों द्वारा लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. जहां मुजौलिया गांव में हथियारबंद डकैतों ने व्यवसायी वेदानंद साह और उनके परिजनों को बंधक बनाकर लाखों रुपये ( loot from businessman in sitamarhi) की लूट की. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होगी पटना की निगरानी, 2750 हाईटेक कैमरे होंगे इंस्टॉल
जानकारी के मुताबिक बेखौफ डकैतों ने घर में बम विस्फोट और फायरिंग भी की. बम विस्फोट में छर्रा लगने से स्थानीय चौकीदार दीपक कुमार सिंह जख्मी हो गए. लूट की इस घटना में 3.10 लाख कैश समेत 18 लाख की संपत्ति की लूटी गई है. परिजनों ने बताया कि रात को करीब 1:00 बजे 7 की संख्या में हथियारबंद डकैतों के द्वारा घर के मुख्य दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसे. फिर परिजनों को बंधक बना लिया.