बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में घरवालों को बंधक बनाकर लाखों की लूट, बमबारी कर फैलाई दहशत - सीतामढ़ी लेटेस्ट न्यूज

सीतामढ़ी के बेला थाना क्षेत्र (Crime In Sitamarhi) में डकैतों ने लूट के दौरान सभी घर वालों को बंधक बना लिया. उसके बाद बमबारी भी की. बम विस्फोट में छर्रा लगने से स्थानीय चौकीदार दीपक कुमार सिंह जख्मी हो गए. मामले की जांच में पुलिस जुटी है.

न

By

Published : Dec 2, 2021, 7:22 PM IST

सीतामढ़ीःजिले के बेला थाना क्षेत्र (Bela police station area) में डकैतों द्वारा लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. जहां मुजौलिया गांव में हथियारबंद डकैतों ने व्यवसायी वेदानंद साह और उनके परिजनों को बंधक बनाकर लाखों रुपये ( loot from businessman in sitamarhi) की लूट की. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होगी पटना की निगरानी, 2750 हाईटेक कैमरे होंगे इंस्टॉल

जानकारी के मुताबिक बेखौफ डकैतों ने घर में बम विस्फोट और फायरिंग भी की. बम विस्फोट में छर्रा लगने से स्थानीय चौकीदार दीपक कुमार सिंह जख्मी हो गए. लूट की इस घटना में 3.10 लाख कैश समेत 18 लाख की संपत्ति की लूटी गई है. परिजनों ने बताया कि रात को करीब 1:00 बजे 7 की संख्या में हथियारबंद डकैतों के द्वारा घर के मुख्य दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसे. फिर परिजनों को बंधक बना लिया.

बंधक बनाने के बाद सभी डकैतों द्वारा घंटों घर में उत्पात मचाया गया. घर में रखें 3.10 लाख कैश और करीब 12 लाख के जेवरात समेत 18 लाख की संपत्ति लूट ली गई. वहीं लूट की घटना को अंजाम देने के बाद दहशत फैलाने के उद्देश्य से डकैतों ने घटनास्थल पर बम विस्फोट किया. उसके बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए.

इस दौरान सुरक्षा के लिए तैनात चौकीदार दीपक कुमार सिंह बम विस्फोट में छर्रा लगने से जख्मी भी हो गए. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें- सरकारी कार्यालय में ENTRY के लिए कोरोना वैक्सीन का डबल डोज है जरूरी, नहीं तो NO एंट्री

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details