सीतामढ़ीःलिंगमपल्ली से 1612 प्रवासियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन रविवार देर रात सीतामढ़ी स्टेशन पहुंची. प्रदेश वापसी के साथ ही सभी के चेहरे खिल उसे. यात्रियों को बारी-बारी से ट्रेन से उतारा गया. सभी के सामानों को सैनिटाइज किया. इस दौरान स्टेशन पर एसडीओ कुमार गौरव और एसडीपीओ वीर धीरेंद्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
यात्रियों की हुई स्क्रीनिंग
ट्रेन उतरे प्रवासियों में भारी संख्या में महिला और बच्चे भी थे. स्टेशन पर सभी का रजिस्ट्रेशन किया गया. उसके बाद मेडिकल टीन उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की. स्क्रीनिंग के बाद सभी यात्रियों को नाश्ता का पैकेट और पानी की बोतल दी गई.