बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: लखनदेई नदी में डूबने से 14 वर्षीय बच्ची की मौत - सीतामढ़ी

जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के सिमरा गांव के समीप बुधवार को लखनदेई नदी में डूबने से 14 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई.

sitamarhi
सीतामढ़ी

By

Published : Sep 30, 2020, 10:40 PM IST

सीतामढ़ी: जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के सिमरा गांव के समीप बुधवार को लखनदेई नदी में डूबने से 14 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. बाद में स्थानीय लोगों ने शव को नदी से निकाला.

लोगों का कहना है कि बुधवार को घोड़ा थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी रंजीत चौधरी की 14 वर्षीय पुत्री गांव के नजदीक लक्ष्मणा नदी में नहाने गई थी. इसी दौरान वह डूब गई. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, मौत की जानकारी मिलते ही रंजीत चौधरी के घर में मातम पसर गया.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही डुमरा थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, स्थानीय राजद नेता देवेंद्र प्रसाद यादव ने जिला प्रशासन से आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से आकस्मिक मौत में मिलने वाली राशि मृतक के परिजनों को देने की मांग की है. बता दें कि जिले में लगातार 7 दिनों से हो रही बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details