बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में मिले 13 नए कोरोना के मरीज, कुल संक्रमित संख्या हुई 28

सीतामढ़ी में शनिवार को कोरोना के 13 नए मामले सामने आने के बाद जिला वासियों की चिंता बढ़ा गई. वहीं डीएम ने कहा है कि पैनिक न हों, सजग और सतर्क रहें.

जिले
जिले

By

Published : May 23, 2020, 8:03 PM IST

सीतामढ़ी: कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को जिले में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथी ही जिले में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 28 हो चुकी है.

शनिवार को मिले 13 मरीज
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि जिले में शनिवार को 13 अन्य रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 28 हो गई है. शनिवार को मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज कुछ दिन पहले श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मुंबई और गुजरात से आए थे. ये सभी परिहार प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर में आवासित थे.

क्वॉरेंटाइन सेंटर बना कंटेनमेंट जोन
बता दें कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लगतार हजारों श्रमिक सीतामढ़ी पहुंच रहे हैं, जिनको स्क्रीनिंग के बाद उनके संबंधित प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. 13 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद पूरे क्वॉरेंटाइन सेंटर को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है. सभी कोरोना मरीजों को कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया गया है.

लॉकडाउन का करें पालन
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा है कि किसी को भी पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में आवश्यकता है कि हम बेहद सजग और सतर्क रहें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क का उपयोग करेें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details