बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में मिले कोविड-19 के 12 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 119 - dm abhilasha Kumari Sharma

रविवार को जिले में 12 कोरोना मरीजों की जांच रिपर्ट पॉजिटिव आई. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने लोगों से सजग और सतर्क रहने की अपील की है.

covid-19
covid-19

By

Published : Jun 14, 2020, 11:11 PM IST

सीतामढ़ी:जिले में प्रवासी मजदूरों के आगमन से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है. वहीं, रविवार को 12 और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 119 हो चुकी है.

डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 12 और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें से 8 सोनवर्षा प्रखंड के और 4 मेजरगंज प्रखंड के है, जो सभी क्वारेन्टीन में थे. उन्होंने कहा कि सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज को कोविड-19 हेल्थ सेन्टर में स्थांतरित किया गया है, जहां स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देश के आलोक में इलाज की व्यवस्था की गई है.

'पैनिक होने की आवश्यकता नहीं'
डीएम ने कहा है कि किसी को भी पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी के समय में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखकर हमें सजग और सतर्क रहने की जरुरत है. साथ ही डीएम ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करने, मास्क का उपयोग करने और सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details