सीतामढ़ी: लुधियाना से चलकर सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन से शनिवार को 1188 श्रमिकों को उतारा गया. ट्रेन से आए श्रमिकों में सीतामढ़ी, शिवहर और मोतिहारी जिले के मजदूर शामिल हैं, जिन्हें स्टेशन के बाहर खड़ी बसों से उनके संबंधित जिलों के क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया.
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सीतामढ़ी पहुंचे 1188 श्रमिक, सभी को भेजा गया 21 दिनों के क्वॉरेंटाइन पर - Collector Abhilasha Kumari Sharma
ट्रेनों से आने वाले सभी अप्रवासी मजदूरों को उनसे संबंधित क्वॉरेंटाइन सेंटर पर बसों के माध्यम से भिजवाया जा रहा है. जहां सभी को 21 दिनों तक क्वॉरेंटाइन में रहने के बाद उन्हें घर जाने की इजाजत दी जाएगी.
ट्रेन से सीतामढ़ी पहुंचे श्रमिकों को जिला प्रशासन की ओर से मास्क, खाना, पानी का बोतल दिया गया. इसके साथ ही उनके सामानों को सेनेटाइज किया गया. इस दौरान जिला अधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा, एसपी अनिल कुमार, रेलवे के पदाधिकारी स्पेशल ट्रेन से आए श्रमिकों को सकुशल क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजने के लिए मौजूद रहे.
सभी मजदूरों को उनके गृह जिला भेजा गया
सरकारी निर्देश के बाद से अब तक दूसरे प्रदेशों से 3 श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन सीतामढ़ी आ चुकी है, जिसके माध्यम से करीब 3500 श्रमिक लाए गए. जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि प्रवासी मजदूरों का आना जारी है. इसे लेकर स्टेशन पर मुकम्मल व्यवस्था कराई गई है. ट्रेनों से आने वाले सभी अप्रवासी मजदूरों को उनसे संबंधित क्वॉरेंटाइन सेंटर पर बसों के माध्यम से भिजवाया जा रहा है. जहां सभी को 21 दिनों तक क्वॉरेंटाइन में रहने के बाद उन्हें घर जाने की इजाजत दी जाएगी.