बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: 11 शराब कारोबारियों के साथ सैकड़ों लीटर अवैध शराब बरामद - सीतामढ़ी पुलिस

सीतामढ़ी एसपी के निर्देश के बाद शराब कारोबारियों के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. छापेमारी में 11 शराब कारोबारियों के साथ सैकड़ों लीटर शराब बरामद किया गया.

छापेमारी
छापेमारी

By

Published : Feb 22, 2021, 5:35 PM IST

सीतामढ़ी: जिला पुलिस और उत्पाद विभाग लगातार इन दिनों शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने में लगी है. एसपी अनिल कुमार के निर्देश के बाद सर्किल इंस्पेक्टर विजय यादव पुलिस बल के साथ कई स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान छापेमारी में 11 शराब कारोबारियों के साथ सैकड़ों लीटर शराब बरामद किया गया है.

पढ़ें:वैशाली: घर से बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

रीगा पुलिस ने किया देसी शराब को नष्ट
एसपी के निर्देश के बाद जहां लगातार अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, रीगा थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने रीगा से सैकड़ों लीटर देसी शराब को नष्ट किया. वहीं, थाना अध्यक्ष ने एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया. इस मामले को लेकर पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष ने कहा कि शराब कारोबारी से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही शराब कारोबारी के निशानदेही पर अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

88 लीटर विदेशी शराब के साथ 11 कारोबारी गिरफ्तार
एसपी अनिल कुमार ने बताया कि शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसी कड़ी में जिले से 11 शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी भी हुई है. वहीं पुलिस ने 88 लीटर विदेशी शराब, 53 लीटर देसी शराब और 16 लीटर ताड़ी बरामद किया गया. इसके अलावे 8,965 कच्चा माल को जब्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details