बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारत-नेपाल सीमा पर बदमाशों ने मवेशी व्यवसायी से 11 लाख रुपये लूटा

सीतामढ़ी के भारत नेपाल सीमा पर हथियारबंद बदमाशों ने मवेशी व्यवसायी से 11 लाख लूट (Loot In Sitamarhi) लिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

सीतामढ़ी में लूट
सीतामढ़ी में लूट

By

Published : Sep 13, 2022, 5:04 PM IST

Updated : Sep 13, 2022, 5:31 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी के भारत-नेपाल के सीमा पर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. यहां स्थित बेला थाना क्षेत्र के भिसवा मवेशी बजार पर अपराधियों ने एक मवेशी व्यवसायी से 11 लाख रुपये लूटकर फरार (11 lakh looted on Indo Nepal border In Sitamarhi) हो गए. पीड़ित व्यवसायी मवेशी बेचने के बाद प्राप्त रुपये को झोला में रखकर वापस लौट रहा था. तभी बाजार से थोड़ी दूर आगे हाई स्कूल के पास बाइक पर सवार तीन बदमाश पिस्टल के बट से उस पर हमला कर दिया और झोला में रखे पैसे लेकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने की लूटपाट, नकली पुलिस बनकर व्यवसायी से वाहन जांच के बहाने छीना कैश

मवेशी बेचकर मिले थे रुपये: जानकारी के अनुसारभारत-नेपाल की सीमा स्थित बेला थाना क्षेत्र के भिसवा बाजार में मवेशी का मेला लगता है. जिसमें पड़ोसी देश नेपाल से भी लोग मवेशी की खरीदारी करने आते हैं. ऐसे में कहलगांव निवासी मोहम्मद तमन्ने भी मवेशी की बिक्री करने मेला आए थे. जब वे वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी तीन बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल के बट से हमला कर रुपये से भरा झोला लेकर फरार हो गए. पीड़ित के अनुसार झोला में करीब 11 लाख रुपये थे. इसके बाद पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें:समस्तीपुर में लूट के दौरान स्वर्ण व्यवसायी की हत्या, एक कर्मी घायल,

लूट से पहले बदमाशों ने की रेकी:घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन (Sitamarhi Crime News) में जुट गयी है. पीड़ित व्यवसायी के बयान के अनुसार बदमाशों काफी देर से उसका रेकी कर रहे थे, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी की पहचान जुटाने में लगी है. इधर, मामले को लेकर जब बेला थाना अध्यक्ष से संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल बंद था. जबकि एसडीपीओ सदरने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है.

Last Updated : Sep 13, 2022, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details