बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO : इस तरह तमंचे पर बिहार में हो रही है लूट - Plunder incident in Sitamarhi

कुरियर कंपनी के दफ्तर से हथियार के बल पर 3 अपराधियों ने करीब 10 लाख रुपये की लूट कर ली. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. स्थानीय थाना में मामला दर्ज करवा दिया गया है.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : Feb 10, 2020, 2:03 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 3:15 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में अपराधियों के हौसले काफी बढ़े हुए हैं. अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देकर अपराध की घटना को अंजाम देते हैं. ताजा मामला मेहसौलत ओपी इलाके का है. जहां 3 हथियारबंद अपराधियों नेएक निजी कुरियर कंपनी के ऑफिस से 10 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया.

हथियार के बल पर लूट

बता दें कि लूट के दौरान अपराधियों ने कुरियर कंपनी के ऑफिस में मौजूद आधा दर्जन कर्मचारियों को हथियार का भय दिखाकर उसे साइड कर दिया. दराज और लॉकर में रखे सारे रुपये लूट लिए. अपराधियों ने एक राउंड फायरिंग भी की. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

कुरियर कंपनी के ऑफिस में लूट की घटना

घटना के बाद दहशत का माहौल
ऑफिस के कर्मचारियों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से हुए व्यवसाय का पैसा बैंक बंद होने के कारण जमा नहीं किया गया था. जिसे अपराधियों ने लूट लिया. बताया जाात है कि अपराधी ने जब गोली चलाया तो इस घटना में एक कर्मचारी बाल-बाल बच गया. वहीं, सीसीटीवी कैमरे का मॉनिटर क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद से कुरियर कंपनी के ऑफिस में दहशत का माहौल व्याप्त है.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
कंपनी के टीम लीडर राम शंकर शर्मा ने बताया कि वारदात के समय वो अपने सहकर्मियों के साथ काम कर रहे थे. इसी दौरान तीन हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. स्थानीय थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में पूछे जाने पर सदर डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

Last Updated : Feb 10, 2020, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details