बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: शराब कारोबारी गिरफ्तार, बाइक जब्त - Sitamarhi news

परोहा गांव से पुलिस ने शराब के साथ 1 तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 1 बाइक को भी जब्त किया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ो
Sitamarhi

By

Published : Aug 23, 2020, 3:55 AM IST

Updated : Sep 22, 2020, 6:43 PM IST

सीतामढ़ी: जिले के परोहा गांव से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने 1 तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने बाद उसे जेल बेज दिया.

शुक्रवार की देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर परोहा गांव में छापेमारी की. इस दौरान मोहम्मद हाशिम को एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, मोहम्मद हाशिम के निशानदेही पर उसके लकड़ी वाले घर से 9 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. डुमरा थाना अध्यक्ष लवलेश कुमार आजाद ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के परोहा गांव में मोहम्मद हाशिम शराब का कारोबार कर रहा है. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

देखें रिपोर्ट.

2016 में लागू हुआ था शराबबंदी कानून
डुमरा थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि किसी भी शराब कारोबारी को बख्शा नहीं जाएगा. बता दें कि जिले में लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. एक अप्रैल 2016 को बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी कानून लागू किया था. कई कड़े कानून बना कर इसे पूरे राज्य में सख्ती से लागू करने की बात की गई थी. लेकिन चार साल बाद आज की स्थिति यह है कि अब भी चोरी-छिपे बिहार में शराब मिल रहा है.

Last Updated : Sep 22, 2020, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details