शेखपुराः बिहार पंचायत चुनाव ( Bihar Panchayat Election ) में शेखपुरा के अरियरी प्रखंड से जिला परिषद प्रत्याशी रेशमा भारती ( Zila Parishad candidate Reshma bharti ) ने एसडीओ निशांत पर सीजेएम कोर्ट शेखपुरा में केस किया है. मतगणना केंद्र पर एसडीओ निशांत द्वारा दुर्व्यवहार करने एवं हमला किये जाने को लेकर मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले को बीते हुए लगभग 12 दिन हो गए. अब इस विवाद में नया मोड़ दिखने लगा है.
यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव : शेखपुरा में भ्रामक सूचना पर उग्र हुए लोग, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
बता दें कि अरियरी प्रखंड में 28 नवंबर को चुनाव हुए थे. 9वें चरण की मतगणना ( Sheikhpura Panchayat Election ) 1 दिसम्बर को सम्पन्न हुआ. मतगणना के दौरान केंद्र पर हंगामा करने के आरोप में एसडीओ निशांत ने जिला परिषद प्रत्याशी रेशमा भारती एवं उनके पति मनोज कुमार तूफानी पर मामला दर्ज कराया था.
मामला जिला परिषद चुनाव के परिणाम से जुड़ा है. 520 वोटों से जिपं प्रत्याशी रेशमा भारती के जीत की घोषणा कर दी गयी थी. जिसको लेकर रेशमा भारती के समर्थक जीत का जश्न मनाने लगे. मतगणना स्थल के बाहर रेशमा भारती को फूल मालाओं से लाद दिया. जब रेशमा भारती मतगणना केंद्र में अपना सर्टिफिकेट लेने पहुंची तो अरियरी प्रखंड में हुए जिला परिषद के चुनाव में जिप उम्मीदवार मीना विश्वास के 261 मतों से चुनाव जीतने की घोषणा कर दी गयी.
जिससे मतगणना में धांधली का आरोप लगाकर रेशमा भारती ने खूब हंगामा मचाया. जब उनकी बात अनसुनी की गई तो उन्होंने माइक के तार को अपनी गर्दन में लपेटकर आत्महत्या करने का प्रयास भी किया था. इस हंगामे के दौरान एसडीओ निशांत एवं जिप उम्मीदवार रेशमा भारती में जमकर बहस हुई थी.