शेखपुरा:सदर थाना अंतर्गत पचना गांव में बिजली का तार टूटकर गिरने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जर्जर तार और ट्रांसफार्मर बदलने की माग की. साथ ही घायल युवक के इलाज के खर्च की मांग को लेकर शेखपुरा-लखीसराय पथ स्थित पचना गांव के पास सड़क जाम कर दिया.
शेखपुरा: करंट लगने से युवक झुलसा, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल - सदर थाना
शेखपुरा के सदर थाना अंतर्गत पचना गांव में बिजली का तार टूटकर गिरने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जर्जर तार और ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर घंटों हंगामा किया.
करंट की चपेट में आया युवक
ग्रामीणों ने बताया कि पचना गांव निवासी विनो यादव अपने निजी कार्य से जा रहे थे. इसी दौरान बिजली का जर्जर तार टूटकर उनके ऊपर गिर गया. जिसके कारण वह बुरी तरह झुलस गए. इस दौरान आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने किसी तरह बिजली आपूर्ति बंद करवाकर उन्हे गंभीर अवस्था में शेखपुरा के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. वहीं, तार की चपेट में आए एक कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से नाराज ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ शेखपुरा-लखीसराय मुख्य मार्ग के पास सड़क जाम कर दिया. जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.
गुस्साए ग्रामीणों ने किया हंगामा
वहीं, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार जर्जर तार बदलने को लेकर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक अधिकारियों की ओर से कोई पहल नहीं की गई है. जिसके कारण जर्जर तार टूटकर गिर गया. वहीं, बुधवार को जर्जर तार की चपेट में आने से विनो यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर की भी स्थिति काफी जर्जर है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने जर्जर तार और ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की.