शेखपुरा:बिहार के शेखपुरा (Sheikhpura) जिले में एक शादीशुदा युवक ने पहली पत्नी के रहते दूसरी युवती से शादी कर दी. उस लड़की के साथ युवक का लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था. पहली पत्नी डर के मारे युवक के खिलाफ बोल नहीं पाई तो ननद ने उसका साथ दिया.
यह भी पढ़ें-पति देर से घर आया तो पत्नी ने बेलन से पीटकर किया लहूलुहान, बदले में देवर ने तोड़ी भाभी की नाक
घटना करण्डे थाना (Karande police station) क्षेत्र के सियानी गांव की है. लालू नोनिया ने गांव की एक युवती के साथ मंदिर में शादी रचा ली, जबकि वह पहले से शादीशुदा है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि लालू नोनिया का उस युवती के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था. दोनों के बीच अक्सर मिलना जुलना होता था. दोनों के प्रेम संबंध की चर्चा गांव में पहले भी होती रहती थी. हालांकि किसी को उम्मीद नहीं थी कि वह पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी रचा लेगा.