बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा: महिला को शिकार बनाकर बच्चा लेकर फरार, ग्रामीणों ने किया पुलिस हवाले - महिला ने बच्चे को चुराया

जिले से एक बच्चा चोरी करने का मामला सामने आया है. एक शातिर महिला ने बच्चे की मां को शिकार बनाकर बच्चा चोरी की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि ग्रामीणों ने महिला को पकड़क पुलिस के हवाले कर दिया है.

woman stealing child
बच्चा चोरी मामले में पकड़ी गई आरोपी

By

Published : Oct 15, 2020, 10:27 AM IST

शेखपुरा: जिले के बरबीघा के मिर्जापुर गांव से एक बच्चा चोरी करने का मामला सामने आया है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत छानबीन कर बच्चा बरामद कर लिया. इसके साथ ही बच्चा चोरी करने वाली महिला को बरबीघा पुलिस के हवाले कर दिया.
पटना से पीछा करते पहुंची थी शातिर महिला
इस बात की जानकारी देते हुए सरिता देवी ने बताया कि वह रविवार को पटना न्यायलय कार्य के लिए गई हुई थी. वहीं सोमवार को अपना कार्य निपटाकर शाम को वह पटना से बस के माध्यम से अपने नैहर सिकंदरा थाना अंतर्गत कैयार गांव लौट रही थी. पटना जंक्शन पर सरिता देवी की मुलाकात एक अंजान महिला नीलम देवी से हुई. नीलम ने अपना घर शेखपुरा जिला के जियनबीघा गांव बताया. इस दौरान बातचीत में सरिता ने उस महिला को बताया कि देर शाम होने के कारण वह बरबीघा के मिर्जापुर गांव अपने पिता के नैनिहाल में रुकेगी और दूसरे दिन अपने नैहर जाएगी. इस दौरान शातिर महिला ने षडयंत्र रचा और रास्ता भटकने की बात कहकर वह भी उसके साथ उतर गई. इस क्रम में सरिता देवी ने शातिर नीलम देवी को रातभर रहने की आग्रह को स्वीकार कर लिया और अपने साथ मिर्जापुर ले गई.

बच्चा चोरी मामले में पकड़ी गई आरोपी
युवकों ने नवजात के साथ शातिर को दबोचासरिता देवी ने बताया कि मंगलवार की सुबह जब वह शौच के लिए घर से बाहर निकली तो, मौका का फायदा उठाकर नीलम देवी उसके नवजात शिशु को लेकर फरार हो गई. जब सरिता देवी शौच से वापस लौटी तो नवजात न मिलने पर शातिर महिला पर बच्चा चोरी का आभास हुआ. इसके बाद सरिता देवी ने इसकी जानकारी अपने रिश्तेदारों को दी. वहीं इसकी सूचना बरबीघा थाना को दी गई. इसके बाद अपर थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए रास्तों पर नाकाबंदी कर दिया. इसी दौरान शेखपुरा-बरबीघा पथ पर दौड़ का प्रैक्टिस कर रहे युवकों ने बताया कि एक महिला को नवजात शिशु को ले जाते हुए देखा. युवकों ने दौड़कर शातिर महिला को नवजात सहित पकड़ लिया, जिसके बाद आरोपी महिला को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
बच्चा चोरी मामले में पकड़ी गई आरोपी
सदर अस्पताल से बच्चा चोरी मामला अभी भी बना है पहेलीजिले में बीते 16 अगस्त को सदर अस्पताल से प्रसूता को झांसा देकर बच्चे की चोरी हुई थी. दरअसल 15 अगस्त को चकन्दरा गांव निवासी छोटू कुमार की पत्नी मुस्कान देवी ने सदर अस्पताल में नवजात शिशु को जन्म दिया था, जिसके बाद 16 अगस्त को एक महिला ने पिता से बच्चे को मिलाने के बहाने ले जाकर फरार हो गई. वहीं इस घटना में अस्पताल के सीसीटीवी बंद रहने के कारण बच्चा चोर महिला की पहचान नहीं हो सका. वही पुलिस टीम बनाकर लगातार जगह-जगह छापेमारी कर रही है, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details