शेखपुरा:बिहार के शेखपुरा में एक महिला की हत्या (Woman Murdered in Sheikhpura) का मामला सामने आया है. बरबीघा के जयरामपुर थाना क्षेत्र के काशी बीघा गांव में दहेज के लोभियों ने 5 लाख रुपये के लिए नवविवाहिता की गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया. आरती के घरवालों ने जयरामपुर थाना में ससुरालवालों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें-फांसी के फंदे से लटका मिला नवविवाहिता का शव, ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप
परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का लगाया आरोप:मिली जानकारी के अनुसार,नवविवाहिता के परिजनों ने गुरुवार को एसपी आवास पहुंचकर घटना में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की. मृतक के पिता ने आरती के पति सौरव यादव, ससुर राजो यादव, सास मालती देवी, देवर रौनक, राजीव सहित दो अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दहेज के लिए महिला की हत्या:'उसकी पुत्री आरती कुमारी की शादी 27 फरवरी 2020 को जयरामपुर थाना के काशी बीघा गांव निवासी राजो यादव के पुत्र सौरव यादव के साथ हुआ था. उपहार के रूप में सभी सामान दिए गए थे. इसके बावजूद भी लगातार ससुरालवाले नवविवाहिता को प्रताड़ित करते थे. घर बनाने के लिए 5 लाख रुपये की मांग की जा रही थी. जिसका विरोध करने पर नवविवाहिता के ससुर, सास सहित अन्य लोग मारपीट करते थे.'- मधुसूदन प्रसाद, मृतक नवविवाहिता के पिता